बकरियों को लेकर हुआ विवाद तो कुल्हाड़ी से पड़ोसी के काट लिए कान, बरही पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Oplus_16777216

बकरियों को लेकर हुआ विवाद तो कुल्हाड़ी से पड़ोसी के काट लिए कान, बरही पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर भेजा जेल

कटनी। बकरियों को लेकर हुए विवाद के कारण मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से पड़ोसी के कान काटने की घटना के आरोपी को बरही पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में बरही पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाहियां करते हुए आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा रहा है।
बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया की गत 26 सितंबर 2025 को राजेश कुमार रजक नि करोदी खुर्द से बकरी के लेन देन को लेकर पड़ोसी सुरेश उर्फ बउरी गडारी ने मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिससे राजेश के कान का आधा भाग कट कर अलग हो गया था। लहुलुहान राजेश की रिपोर्ट पर बरही थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास कर आरोपी के घर एवं आरोपी के मिलने से संबंधित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेश उर्फ बऊरी गडारी को ग्राम करौंदी खुर्द में जंगल से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक राजेश कोरी, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post