नशे में धुत्त कार चालक ने मोहर्रम जुलूस में घुसेड़ दी कार, लोगों ने कर दी तोड़फोड़, नगीना मस्जिद के पास रविवार देर रात हुई घटना, कार चालक पर कार्रवाई, तोड़फोड़ करने वालों को छूट
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात नगीना मस्जिद के समीप मोहर्रम जुलूस में एक घटना सामने आई है। घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। मिशन चौक क्षेत्र में जब ताजिया जुलूस निकल रहा था, इसी दौरान एक कार चालक जुलूस के अंदर चला गया। इस दौरान जुलूस में शामिल समाज के कई लोग उग्र हो गए और कार पर तोड़फोड़ शुरू कर दी, हालांकि इस दौरान कई लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इस मामले में कार चालक के खिलाफ व वाहन पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में एक बात यह भी सामने आई है कि जहां कार चालक के खिलाफ कार जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है वहीं तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
जानकारी के अनुसार एमपी 21 बीए 2727 कार माधनगर निवासी रतनानी की है। इन्होंने रविवार रात आवश्यकता पड़ने पर कार अपने दोस्त करण आसरानी (25) माधवनगर को दी थी। करण दोस्त को रात में संत नगर छोड़ने जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने शराब पी रखी थी। मिशन चौक पहुंचा और सीधे आजाद चौक की और जाने लगा। नगीना मस्जिद के पास मोहर्रम का जुलूस था। इस दौरान नशे में धुत्त करण आसरानी कार को घुसेड़ दिया। लोगों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुक रहा था। जब भीड़ ने घेर लिया और कार में तोड़फोड़ करने लगी तो समाज के ही जागरुक लोगों ने तोड़फोड़ करने वाले लोगों को रोका। तबतक पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया।
वाहन व युवक पर कार्रवाई
कोतवाली टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि सामने जुलूस जा रहा था, इसके बाद भी युवक ने कार को घुसेड़ दिया था। कार को जब्त करते हुए युवक की एमएलसी कराई गई। युवक शराब के नशे में था। युवक के खिलाफ धारा 185 व मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने कार में तोड़फोड़ की है, उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हैरानी की बात तो यह है कि मिशन चौक से लेकर नगीना मस्जिद तक कार पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं रोका। बड़े वाहन यहां न पहुंच पाएं, इसको लेकर व्यापक इंतजाम नहीं किए गए।