महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ करें उचित व्यवहार, पैसे न होने पर भी श्रद्धालुओं को कराएं भोजन, चौकी में दें इसकी जानकारी, सड़क पर अनावश्यक न खड़ा करें वाहन

कटनी। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुचारु आवागमन बनाने के उद्देश्य से जुहला हाईवे बाईपास चौकी के नवीन प्रभारी शशिभूषण दुबे ने अपनी टीम के साथ आज बाईपास पर भ्रमण किया एवं होटल तथा ढाबा संचालकों के अलावा राजमार्ग पर मौजूद रह वासियों एवं दुकानदारों को समझाइस दी।
चौकी प्रभारी श्री दुबे ने होटल एवं ढाबा संचालकों को समझाइस देते हुए कहा कि महाकुंभ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से दुकान पर आने के दौरान उचित व्यवहार करें, उनसे अनावश्यक अधिक रुपए लेने की कोशिश न करें। यदि कोई भूखा श्रद्धालु आए और उसके पास पैसे न भी हो तब भी उसे भोजन कराएं और इसकी सूचना तत्काल यातायात चौकी में दें। उन्होंने होटल संचालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों से कहा की आवागमन को देखते हुए सड़क पर वाहन खड़ा करके मार्ग में व्यवधान उत्पन्न न करें। आवागमन को सुचारू बनाने में सहयोगात्मक रवैया अपनाए। किसी भी श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार न करें। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति की आशंका होने पर तत्काल हाईवे सुरक्षा चौकी को सूचना दें जिससे तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।