जिला पंचायत सदस्यों ने हार्वेस्टर से कटाई की दरें की जाएं निर्धारित, उचित मूल्य पर हो खाद का विक्रय, जिला पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, रखी किसान हितों में मांग
कटनी। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों ने अजय गोटिया के नेतृत्व में हार्वेस्टर से खरीफ और रबी फसलों की कटाई की दरें निर्धारित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा आदि के हार्वेस्टर मालिकों द्वारा जिले में दलालों के माध्यम से किसानों से संपर्क कर फसले कटाई हेतु मनमानी राशि की वसूली की जा रही है। मजबूरी में किसान मुंह मांगी राशि देने के बाध्य होता है। इसी प्रकार श्री गोटिया ने कृषि उपयोग में लाई जाने वाली खाद की कीमतों में भी नियंत्रण किए जाने हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया है ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके। जिला पंचायत सदस्य अजय गोटिया ने बताया कि कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा किसानों के हित में विचार करते हुए उचित एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया है। ज्ञापन सौंपते समय जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, माला मौसी एवं जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद लालकमल बंसल मौजूद रहे।








