जिला पंचायत सदस्यों ने हार्वेस्टर से कटाई की दरें की जाएं निर्धारित, उचित मूल्य पर हो खाद का विक्रय, जिला पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, रखी किसान हितों में मांग

जिला पंचायत सदस्यों ने हार्वेस्टर से कटाई की दरें की जाएं निर्धारित, उचित मूल्य पर हो खाद का विक्रय, जिला पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, रखी किसान हितों में मांग

कटनी। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्यों ने अजय गोटिया के नेतृत्व में हार्वेस्टर से खरीफ और रबी फसलों की कटाई की दरें निर्धारित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा आदि के हार्वेस्टर मालिकों द्वारा जिले में दलालों के माध्यम से किसानों से संपर्क कर फसले कटाई हेतु मनमानी राशि की वसूली की जा रही है। मजबूरी में किसान मुंह मांगी राशि देने के बाध्य होता है। इसी प्रकार श्री गोटिया ने कृषि उपयोग में लाई जाने वाली खाद की कीमतों में भी नियंत्रण किए जाने हेतु अधिकारियों से अनुरोध किया है ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके। जिला पंचायत सदस्य अजय गोटिया ने बताया कि कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा किसानों के हित में विचार करते हुए उचित एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया है। ज्ञापन सौंपते समय जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, माला मौसी एवं जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद लालकमल बंसल मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ऑनलाइन सट्टे का गढ़🌟 कटनी में बैठ कर सतना, मैहर रीवा में संचालित करता है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मुक्कु ने ऐसी चलाई चकरी की बन बैठा करोड़ों का आसामी, कभी दुकानों में काम करने वाला अब है बड़ा कारोबारी…

🌟हद है भाई🌟 बिना किसी वैध स्वीकृति के बीच बजार तन गई तीन मंजिला दुकान, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से कई बार हुई शिकायत, रुकने के बजाय दोगुनी तेजी से हुआ काम, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, सिल्वर टॉकीज रोड महावीर मिष्ठान का मामला…