सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण के मामले में जिला पंचायत कटनी ए ग्रेड के साथ टॉप टेन में शामिल, सीईओ ने कर्मचारियों को दी बधाई
कटनी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में राज्य स्तर से अक्टूबर माह की जारी ग्रेडिंग में जिला पंचायत कटनी को प्रदेश स्तर पर ए ग्रेड के साथ टॉप टेन में स्थान मिला है। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के प्रतिदिन किए जा रहे अनुश्रवण और पर्यवेक्षण के फलस्वरुप सुखद परिणाम आए हैं। राज्य स्तर से जारी ग्रेडिंग के मुताबिक जिला पंचायत कटनी द्वारा माह अक्टूबर में सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त 1233 शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करते हुए 86.31का कुल वेटेज प्राप्त करते हुए ए ग्रेड हासिल किया है। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना कर शाबाशी देते हुए बधाई दी है एवं भविष्य में भी इससे ज्यादा परिश्रम एवं निष्ठा के साथ आमजन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने को कहा है।








