पीएम आवास, मनरेगा एवं जल संरक्षण के कार्यों सहित अन्य योजनाओं में प्रगति लाने समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत सीईओ श्री कोरी ने दिए निर्देश, न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों पर होगी कार्यवाही

कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस टू का शत प्रतिशत सत्यापन, आवास का समग्र की सूची से सत्यापन, पात्र हितग्राही लाभ से न हो वंचित… इस आशय के निर्देश बुधवार को मंगल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने विकासखंड की सभी ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों, सुपरवाइजरस और नोडल अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतवार और योजनावार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नियत समय सीमा में कार्य योजना बनाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने कहा कि वांछित प्रगति नहीं आने पर सख्त कार्रवाई प्रस्तावित होगी। उन्होंने आवास का समग्र की सूची से सत्यापन, आवास स्वीकृति, प्रथम किश्त, आवास और पेंशन ईकेवाईसी, खेत तालाब के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन, मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिक नियोजन में वृद्धि, खेल मैदान, शांति धाम, पुराने तालाबों को रिचार्ज करने के लिए नाली निर्माण के पांचवे वित्त से प्रस्ताव आदि पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ ने लंबित विद्युत बिल भुगतान, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण योजनाओं को हस्तांतरित करने एवं लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान श्री कोरी ने सत्तर वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहीयो की जानकारी लेकर समीक्षा की एवं शेष छूट गए पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री अजय केसरवानी, प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी आर.पी. मार्को, खंड चिकित्सा अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी अजिताभ सिंह,एसबीएम की बीसी संतोष पाठक सहित सेक्टर सुपरवाइजर, उपयंत्री एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।