जिला पंचायत सीईओ ने अजय बागरी को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति आदेश, पिता की मौत के बाद आश्रित सदस्य को दी नियुक्ति

जिला पंचायत सीईओ ने अजय बागरी को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति आदेश, पिता की मौत के बाद आश्रित सदस्य को दी नियुक्ति

कटनी। एक ओर जहां लापरवाह लोक सेवकों के प्रति जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने सख्त एवं कठोर रवैया अपनाते हुए कार्यवाहियां की है, वहीं दूसरी ओर संवेदनशील मामलों में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशों एवं वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत सेवा काल के दौरान पिता के आकस्मिक निधन पर परिवार के आश्रित सदस्य अजय सिंह बागरी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपा। सुश्री कौर ने नव पदस्थ सचिव को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों के बीच रहकर उनके लिए बेहतर करने का आपके लिए एक अच्छा अवसर है। योजना बनाकर परिश्रम के साथ पदीय दायित्वों का निर्वहन शासकीय नियमों और निर्देशों के तहत समय सीमा में करें।
यहां हुई नियुक्ति
जिला पंचायत की सीईओ ने नवनियुक्त सचिव अजय सिंह बागरी को अनुसूचित जाति प्रवर्ग के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत अतरसूमा में उपस्थिति देने हेतु आदेशित किया है।
मिलेगा फिक्स वेतन और 15 दिवस के अंदर करना होगा कार्यभार ग्रहण
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र पाए जाने एवं अनुशंसा के आधार पर नियम एवं शर्तों के अधीन अस्थाई रूप से अनुकंपा नियुक्ति श्री अजय सिंह को प्रदान की। जारी आदेश के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति दिनांक से 2 वर्ष तक की सेवा अवधि के लिए 10 हजार रुपए मासिक फिक्स वेतन दिया जाएगा। नवनियुक्त सचिव को 15 दिवस के अंदर उल्लिखित चौदह बिंदुओं की नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत अतरसूमा में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post