जिला पंचायत सीईओ ने आरसेटी का किया औचक निरीक्षण, प्रशिक्षण उपरांत बैंक लिंकेज हेतु सर्वसंबंधितों को दिये निर्देश
कटनी। अतिरिक्त, मिशन संचालक एनआरएलएम एवं जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने सोमवार को जिला पंचायत परिसर में संचालित ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कटनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में आरसेटी में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रमश: ब्यूटी पार्लर एवं राजमिस्त्री का आयेाजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न जनपदों से क्रमश: ब्यूटी पार्लर में 35 महिला सदस्य एवं राजमिस्त्री में 28 पुरूष सदस्य सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर ने प्रशिक्षण संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षणों की जानकारी ली जाकर प्रतिभागी आवास कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, कम्यूटर लैब, भोजन शाला, किचिन, खेल परिसर, कार्यालय, एमआईएस कक्ष इत्यादि का अवलोकन और निरीक्षण किया जाकर प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रतिभागियों से चर्चा करते हुये फीडबैंक लिया गया एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर एनआरएलएम की जिला प्रबंधक शबाना बेगम एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुश्री कौर ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षणार्थियों हेतु मौसम के अनुकूल सुविधायें, भोजनशाला, बाथरूम इत्यादि की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें तथा प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागी अपनी प्रतिभा, क्षमता और कौशल अनुसार आय के स्त्रोत सृजित करें। भ्रमण के दौरान जिला परियेाजना प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम, आरसेटी निर्देशक पवन गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक मेझरस किण्डो, जिला प्रबंधक एनआरएलएम कमलाकर मिश्रा, फेकल्टी आरसेटी अनुपम पाण्डेय, सुनील रजक एवं आरसेटी का समस्त स्टॉ्फ एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।








