जिला पंचायत सीईओ ने कार्यालयीन शाखाओं का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय को स्वच्छ, वॉटर प्रूफ एवं नस्तियों को व्यवस्थित रखने दिए निर्देश

जिला पंचायत सीईओ ने कार्यालयीन शाखाओं का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय को स्वच्छ, वॉटर प्रूफ एवं नस्तियों को व्यवस्थित रखने दिए निर्देश

कटनी। समस्त कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्यालय को स्वच्छ, वाटर प्रूफ एवं नस्तियों को व्यवस्थित रूप से रखें। उपयोगी एवं आवश्यक अभिलेखों तथा सामग्री को रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखने एवं अनुपयोगी सामग्री को विधि सम्मत तरीके से हटाने की कार्रवाई सात दिवस में करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने सोमवार को जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के कक्षों का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए। सुश्री कौर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कमरों में बारिश के पानी के रिसाव से सीलन हो रही को वाटर प्रूफ कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करें। शौचालय एवं प्रसाधन गृह को विशेष रूप से ध्यान देते हुए प्रतिदिन साफ सफाई कर स्वच्छ रखने को कहा। पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने और पानी के दुरुपयोग को रोकने एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पौधों का बेहतर रखरखाव करने को कहा।
इन कक्षों का किया निरीक्षण
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने स्टोर रूम, स्थापना, मनरेगा, पंचायत, मीडिया, एनआरएलएम, जन अभियान परिषद, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शिकायत, आरजीसीए, लेखा, भंडार कक्ष, खादी एवं कुटीर उद्योग, महिला प्रसाधन गृह सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।
रुबरु होकर समस्याओं को भी जाना, परखा
इस दौरान सुश्री कौर ने अधिकारियों कर्मचारियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जानने ,समझने और परखने का प्रयास किया तथा संवेदनशीलता के साथ निराकरण हेतु आश्वस्त किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी राज्य शासन द्वारा निर्धारत समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें।
परिसर का घूम घूम कर लिया जायजा
सुश्री कौर ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर के चारों ओर घूम-घूम कर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बरसात में उगे खरपतवार, कचरा और गंदगी की साफ सफाई तत्काल कराने को कहा। जिला पंचायत की परिसर की बाउंड्री वॉल के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शबाना बेगम, मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार असाटी एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post