कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों के विकास एवं विस्तार पर हुई चर्चा

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों के विकास एवं विस्तार पर हुई चर्चा

Oplus_131072

कटनी। जिले मे पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के नजरिये से इन स्थलो पर समेकित जानकारी प्रर्दशित करने वाले सूचना पटल लगाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक मे पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के प्रमुख पुरातात्विक स्थलों कारीतलाई के विष्णु वराह मंदिर, विजयराघवगढ़ में कछुआ और मछली जिसे स्थानीय तौर पर कच्छा और मच्छा के नाम से जाना जाता है, के स्थलों में संकेतक लगानें और इनके पुनरूद्धार कार्य पर चर्चा की गई। वहीं बहोरीबंद में माता कंकाली देवी, रीठी तहसील के बिलहरी में विष्णु वराह मंदिर, तापसी मठ और बड़गांव में सोमनाथ मंदिर सहित बहोरीबंद में रूपनाथ शिव मंदिर, सम्राट अशोक के शिलालेख और रीठी मे कियान नदी के किनारे स्थित मंदिरों, प्राचीन माउंड ककरेहटा, नन्हवारा का शंकर जी का मंदिर आदि पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थलों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कंकाली देवी मंदिर के समीप पार्किंग विकास, शौचालय निर्माण और पेयजल हेतु बोरवेल सुविधा के विकास के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय हुए। इसके अलावा बिलहरी में लड़ाकी का टीला और कारीतलाई एवं कंकाली देवी माता मंदिर में कलाकृतियों के प्रदर्शन हेतु शेड निर्माण सहित इनके टच स्क्रीन सुविधा युक्त डिजिटल डिसप्ले व्यवस्था करानें के निर्देश कलेक्टर श्री यादव नें दिए।

कलेक्टर श्री यादव ने जिले की वेबसाइट और भारत सरकार के राष्ट्रीय पोर्टल में भी जिले की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों और पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन कराने के निर्देश दिए। बैठक मे जिले के महत्वपूर्ण स्मारकों और पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करते हुए पर्यटन मानचित्र निर्माण के संबंध में भी महत्पूर्ण चर्चा हुई।

बैठक में मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने कहा कि जिले के पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण और संवर्धन होने से पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित ग्राम कोनिंया में होम स्टे और ग्राम खितौली व जमुनिया में बनने वाले होम स्टे सुविधा का लाभ स्थानीय जनों और पर्यटकों को मिल पायेगा।

बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि बहोरीबंद के रूपनाथ धाम की जानकारी का प्रदर्शन जबलपुर से कटनी की ओर आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मैहर में भी किया जाये ताकि जबलपुर से आने वाले और मैहर में मॉॅ शारदा के दर्शन करनें वाले श्रद्धालु भी रूपनाथ मंदिर के सूचना पटल को देखकर सहजता से यहां के महत्व से अवगत हो सके और यहां भी आ सकें। इस सूचना पटल में रूपनाथ धाम की महत्ता और दूरी का उल्लेख भी होना चाहिए।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, विजयराघवगढ़ एस.डी.एम महेश मंडलोई, जिला पंचायत के वाटर शेड एवं पर्यटन प्रभारी अधिकारी कमलेश सैनी सहित लेखक एवं साहित्यकार डॉ राजेन्द्र सिंह व मोहन नागवानी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं विभागीय कार्याे में रूचि नहीं लेना पांच पटवारियों को पड़ा महंगा, चार पटवारी हुए निलंबित, एक पटवारी को किया कार्यालय में संलग्न, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कटनी ने की कार्यवाही, पढ़े किन पर हुई कार्रवाई