*दिव्यांग छात्रों के सर्वांगीण विकास में तल्लीन कर्मचारियों की आधिकारियों ने ली सुध*

*दिव्यांग छात्रों के सर्वांगीण विकास में तल्लीन कर्मचारियों की आधिकारियों ने ली सुध*

Oplus_131072

कटनी। गत दिवस सीडब्लूएसएन छात्रावास प्रेमनगर में दिव्यांग बच्चों के उत्थान और उनके सर्वांगीण विकास में तन्मयता से सेवाएं दे रहे, कर्मचारियों और समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों को जिले के प्रमुख्य अधिकारीयों द्वारा सम्मान पत्र और स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक केके डेहारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांग कल्याण संघ के प्रांतीय संरक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में महिला और बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, डाइट प्राचार्य श्रीमती मनोरमा पुष्पा डुंगडुंग, एफ.एल.एन. प्रभारी शैलजा तिवारी, ए. पी.सी.ठा. सोभरन सिंह, रामभूषण अग्निहोत्री, सेवा निवृत डाइट प्रभारी एन.के. श्रीवास्तव, परीक्षा प्रभारी राकेश सिन्नरकर प्रमुख्य रहे। विद्यालयों में अध्ययन हेतु जाने वाले दिव्यांग छात्रों की बेहतरी सहित उनकी समुचित देखभाल में सहयोग प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाने, उन्हें बेहतर से बेहतर जीवन यापन में सहयोग करने, उनकी गुणवत्ता पूर्ण उत्तम शिक्षा प्रदान करने में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सकारात्मक प्रयास करने वालों को जिला शिक्षा केंद्र की कमेटी द्वारा चिन्हित कर सक्षम छात्रावास में आयोजित उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष और मंचसीन अतिथियों के कर कमलों से सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर ऐसे सभी कर्मचारियों और समाज सेवकों का मनोबल बढ़ाया गया, जो दिव्यांगों के हित संवर्धन और उनके कल्याण के कार्यक्रमों में निरंतर संलग्न रहते हैं हैं.जिला शिक्षा केंद्र के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये गये कर्मचारीयों और समाज सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं में छात्रावास में कार्यरत दोनों केयर टेकर सुरेश तिवारी और मुकेश चौधरी से लेकर, दोनों रसोइया, राहुल और आसु, छात्रावास वार्डन अजय मिश्रा, और उपवार्डन वीरू सोनी, व जिले के सभी विकासखंडो के चयनित एम. आर. सी., कटनी ब्लाक के व्ही.आर.सी. मनोज गौतम, जिला शिक्षा केंद्र के कुछ ए.पी.सी., प्रबंध कार्यकरणी का अध्यक्ष श्रीमती नेहा मिश्रा व उनके टीम के अनेकों अनेक सक्रिय सदस्य, अध्ययन केंद्र के शिक्षक और प्रधान पाठक क्रमशः श्रीमती कविता जैन, संजय श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता रायकवार तथा इंडिया साईट सेवर्स के कतिपय सदस्यों सहित दिव्यांग जनों के कल्याण के लिये सतत प्रयत्नशील संगठन बिकलांग बल के पदाधिकारीयों को सम्मानित करने हेतु उन्हें सम्मलित कर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल त्रिपाठी और आभार प्रदर्शन अजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण

एसोसिएसन के प्रांतीय संरक्षक को उनकी दिव्यांग हितेषी बाल केंद्रित सोच को आगे बढ़ाने की मूल मंसा से जिला शिक्षा केंद्र के जिला समन्वयक द्वारा सम्मानित कर, वक्ताओं द्वारा उन्हें दिव्यांग जनों का सच्चा रहनुमा बताया गया।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी