ढीमरखेडा पुलिस ने नाबालिक लडकी को किया दस्तयाब, परिवार वालों के किया सुपुर्द
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा नाबालिक बालक, बालिकाओं की तलाश के लिए अभियान चलते हुए विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक लडकी को दस्तयाब कर परिवार वालों को सुपुर्द किया गया।
जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि 19 जनवरी 25 को एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 17 जनवरी को उसकी नाबालिक लडकी घर से बिना बताये कहीं चली गई जो वापस नही आई। रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 35/25 धारा 137 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर नाबालिक लडकी की तलाश करते हुए 09 नवंबर 25 को उसे दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. अभिषेक चौबे, उनि विष्णु शंकर जायसवाल, महिला आर शालनी राजपूत, आर डुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








