दृष्टि ए विज़न एनजीओ ने बच्चो के साथ मनाई होली, बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी का दिया उपहार

दृष्टि ए विज़न एनजीओ ने बच्चो के साथ मनाई होली, बच्चों को रंग, गुलाल और पिचकारी का दिया उपहार

Oplus_131072

कटनी। आज दृष्टि ए विज़न सोसाइटी कटनी एनजीओ की डायरेक्टर रजनी वर्मा के नेतृत्व में दृष्टि एनजीओ की टीम ने सावरकर वार्ड जाकर निर्धन बच्चों को होली की अलग अलग तरह की पिचकारी, रंग, टोपी, बच्चों के मुखोटे, टॉफ़ी एवम अन्य खाने की सामग्री वितरित कर होली की खुशियां सांझा की। होली के पूर्व उपहार पाकर देव स्वरूप बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही एनजीओ के मेंबर्स ने भी एकदूसरे को गुलाल लगाकर बच्चो को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मनोज वर्मा, अस्मिता नायक, ब्रह्मदत्त पटेल, जानवी नानकानी, सुमन रजक, कल्पना पाठक, सीमा यादव, संजय ग्रोवर, आशीष जैसवाल, आंशिका नायक आदि टीम मेंबर्स शामिल रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post