साइबर सेल ने ठगों से सावधान रहने दिए लोगों को टिप्स, आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

साइबर सेल ने ठगों से सावधान रहने दिए लोगों को टिप्स, आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के कुशल निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक साइबर सेल एवं कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा डिजिटल युग में इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन लेन–देन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर अपराधों की घटनाओं में निरंतर वृद्धि को देखते हुए आम नागरिकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कटनी पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे नवीन एवं चालाक तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उनसे बचाव के उपाय समझाए गए। जागरूकता सत्र में विशेष रूप से यह समझाइश दी गई की अनजान मोबाइल कॉल कर स्वयं को पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी बताकर भय या दबाव में धनराशि खातों में ट्रांसफर करवाने जैसी किसी बहकावे न आएं। बीमा पॉलिसी अपडेट, रिफंड अथवा मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहें। डिजिटल अरेस्ट जैसे झूठे आरोप लगाकर मानसिक दबाव में पैसे ऐंठने वालों से सावधान रहें। इन सभी मामलों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए उपस्थित जनसमूह को सतर्क एवं सचेत किया गया। इस अवसर पर अनूप सिंह, निरीक्षक साइबर सेल एवं कंट्रोल रूम प्रभारी, कटनी द्वारा उपस्थित स्टॉफ को संबोधित करते हुए बताया गया कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता एवं सतर्कता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की किसी भी परिस्थिति में OTP, बैंक डिटेल या निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक एवं मैसेज से तुरंत दूरी बनाएँ, यदि साइबर ठगी की आशंका या घटना हो तो बिना देरी किए राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ एवं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए।
कार्यक्रम में आरक्षक चंदन प्रजापति (साइबर सेल) एवं आरक्षक विपिन गुप्ता की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने तकनीकी पहलुओं एवं शिकायत प्रक्रिया की जानकारी दी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post