नगर कर्मचारी छोटेलाल के आकस्मिक निधन पर निगम कर्मचारियों ने जताया शोक, निगम में हुई शोक सभा

नगर कर्मचारी छोटेलाल के आकस्मिक निधन पर निगम कर्मचारियों ने जताया शोक, निगम में हुई शोक सभा

कटनी।नगर पालिक निगम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी छोटेलाल कोल के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार शाम निगम कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान निगम परिवार द्वारा शोक व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा उनके परिवार पर आये इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। शोकसभा के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक सहित निगम के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली