श्री गुरुनानक देव जी प्रकाशोत्सव पर्व पर निगम से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व

Oplus_16908288

श्री गुरुनानक देव जी प्रकाशोत्सव पर्व पर निगम से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व

कटनी। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर आगामी 2 नवंबर तक रोजाना आयोजित होने वाली प्रभातफेरी, 3 नवंबर को नगर संकीर्तन जुलूस के साथ ही 5 नवंबर दिन बुधवार को आयोजित प्रकाशोत्सव कार्यकम के दौरान निगम से संबंधित व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। निगमायुक्त सुश्री परिहार ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर आगामी 5 नवंबर 2025 तक तिथिवार आयोजित कार्यक्रम स्थलों एवं आसपास विशेष साफ-सफाई, चूने की लाइनिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही कराने का दायित्व स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षकों एवं वार्ड दरोगाओं को सौंपा है। जबकि पर्व आयोजन की निर्धारित तिथियों के दौरान कार्यक्रम स्थलों में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था का दायित्व सुधीर मिश्रा प्र. कार्यपालन यंत्री आदेश जैन, प्र.सहायक यंत्री एवं मोना कारेरा उपयंत्री को तथा शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टेंकर की व्यवस्था का दायित्व मृदुल श्रीवास्तव उपयंत्री तथा अभिषेक अरजरिया को प्रदान करते हुए सौंपी गई व्यवस्थाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post