गर्ग चौराहे में धूमधाम से मनाया गया निगम अध्यक्ष मनीष पाठक का जन्मदिन, आतिशबाजी ढोल नगाड़ों के बीच काटा गया केक
कटनी। नगर निगम कटनी अध्यक्ष मनीष पाठक के जन्मदिवस पर गत दिवस गर्ग चौराहे में शशांक सिंह चौहान एवं उनके मित्रों के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। यहां पर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के द्वारा केक काटा गया। यहां पर मौजूद युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान एवं अन्य युवाओं ने केक खिलाते हुए निगम अध्यक्ष मनीष पाठक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्साह पूर्वक जन्मदिन का जश्न मनाने के साथ ही शशांक सिंह चौहान के द्वारा यहां पर गरीबों को इस अवसर पर कंबल भी वितरित किए गए।
इस दौरान मुख्य रूप से शशांक सिंह चौहान, संतोष सिंह चौहान, सत्यम सिंह चौहान, सुजीत सिंह चौहान, रोहित सिंह चौहान, संदीप सिंह चौहान, मनीष सिंह, माधवेंद्र सिंह गौतम, अंशुल राजपूत, ऋषभ जोतवानी, भावेश खटवानी, करण खटीक, राहुल खटीक, पियूष बुंदेला सहित अन्य कई युवा एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।








