कलेक्टर श्री यादव बहोरीबंद के औचक प्रवास पर, अनुविभाग और विकासखंड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के आयोजन का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री यादव बहोरीबंद के औचक प्रवास पर, अनुविभाग और विकासखंड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई के आयोजन का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज मंगलवार को बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं। अब तक 19 आवेदकों की समस्यायों को सुन कर निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बहोरीबंद में जनसुनवाई अभी भी जारी है।
अभिनव पहल
कलेक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल की है। जन‌सामान्य से सार्थक संवाद कर जनसमस्याओं के निराकरण की गंभीर कोशिशों का यह सुफल है कि कलेक्टर श्री यादव स्वयं विकासखंड मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को जानते और सुनते हैं।
इसके पहले होता यह था कि ग्रामीण जन की जो समस्याएं अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती थी, वे मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं बताने कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे। लेकिन अब कलेक्टर श्री यादव लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं से अवगत होते हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post