कलेक्टर श्री तिवारी ने किया निवास और कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 7.45 बजे निज निवास पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद कलेक्टर श्री तिवारी ने प्रातः 8.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस दौरान अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उइके, प्रदीप मिश्रा, ज्योति लिल्हारे, जिला प्रबंधक लोक सेवा दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में लगने वाले अन्य विभागों के जिला अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।








