भगवान श्री जगन्नाथ के दरबार में पहुंचे कलेक्टर, पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

भगवान श्री जगन्नाथ के दरबार में पहुंचे कलेक्टर, पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

Oplus_131072

कटनी। नगर के प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर से निकलने वाली 143वीं रथ यात्रा के भव्य आयोजन के पुण्‍य अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने यहां जगन्‍नाथ चौक पहुंचकर भगवान श्री जगन्‍नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कलेक्‍टर श्री यादव ने भगवान जगन्‍नाथ की आरती कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया।
इस दौरान कलेक्‍टर श्री यादव को मंदिर के पुजारी चंद्रिका प्रसाद दुबे ने भगवान श्री जगन्‍नाथ का प्रसाद दिया और पीतांबरी गमछा ओढ़ाया।
भगवान श्री जगन्‍नाथ की आरती के पश्चात कलेक्टर श्री यादव ने समिति के पदाधिकारियों के साथ जगन्नाथ रसोई घर का भी निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रथ यात्रा में पहुंचे कलेक्टर श्री यादव द्वारा यात्रा में शामिल होने आए कलाकारों से परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान केरल के प्रसिद्ध शक्ति बैंड के अर्जुन राज ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि वे अपने 20 सदस्यीय टीम के साथ कटनी में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के दौरान चंदा मेलम, आदिवासी नृत्‍य और लोटा नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
इस‍ दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्‍ण मिश्रा सहित श्री जगन्‍नाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी सहित अन्‍य पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post