कलेक्टर श्री यादव पहुंचे गैतरा गांव, जिला स्तरीय पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता शिविर में हुये शामिल

कलेक्टर श्री यादव पहुंचे गैतरा गांव, जिला स्तरीय पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता शिविर में हुये शामिल

Oplus_131072

 

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव विकासखंड कटनी के ग्राम गैतरा में आयोजित जिला स्तरीय पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता शिविर में  पहुंचे। इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास डॉ आर के सोनी भी मौजूद है।

कलेक्टर श्री यादव ने यहां जागरूकता शिविर में,,,, पशुपालकों से चर्चा कर  शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। शिविर में  निःशुल्क पशु उपचार, रोग प्रतिबंधात्मक टीकाकरण, खुरपका मुंहपका, एफ एम डी रोग, का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही कुत्तों में रेबीज रोग का टीकाकरण और बैलों का बधियाकरण एवं गायों में कृत्रिम गर्भाधान कार्य भी शिविर में किया जा रहा है। पशुओं के कल्याण हेतु पशुपालकों की जागरूकता गोष्ठी का भी   आयोजन जारी है।

7k Network

Recent Post

सांसद के प्रयासों से जिले को मिली केन्द्रीय स्कूल की सौगात शीघ्र लेगी मूर्तरूप, केंद्रीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का महापौर नें निगमायुक्त एवं केन्द्रीय स्कूल के प्राचार्य के साथ किया संयुक्त निरीक्षण

06:35