कलेक्टर श्री यादव ने कारीतलाई में किया निर्माणाधीन सांदीपनि स्कूल भवन का निरीक्षण

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गुरूवार को ग्राम पंचायत कारीतलाई में 38 करोड़ 2 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सांदीपनि विद्यालय (सीएम राईज स्कूल) के भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने सांदीपनि विद्यालय भवन निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन इकाई को निर्देशित किया कि तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्माणाधीन स्कूल भवन 3 मंजिला है। स्कूल में सभी जरूरी अत्याधुनिक सुविधायें छात्र-छात्राओं को मुहैया कराईं जायेंगी। बताया गया कि स्कूल परिसर में ही बस पार्किंग, साइकल पार्किंग और कार पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है। इसके अलावा स्कूल परिसर में खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है जिसमें छात्रों के फुटबाल, बास्केटबाल और बॉलीबाल खेलने की सुविधा मौजूद रहेगी। कलेक्टर श्री यादव ने स्कूल बस के स्कूल के अंदर प्रवेश हेतु पर्याप्त चौड़ा गेट बनाने के निर्देश दिए।
तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
कलेक्टर श्री यादव ने मौके पर मौजूद जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सीईओ को निर्देशित किया कि स्कूल परिसर से लगे कारीतलाई के शासकीय तालाब का मनरेगा योजनांतर्गत गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें। ताकि गर्मियों में तालाब में पर्याप्त मात्रा में जलभराव हो सके और इससे तालाब के आस-पास के क्षेत्रों के भू-जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस तालाब के पानी से स्थानीय ग्रामीणो को रोजमर्रा की जिंदगी के लिए और मवेशियों के पीने के लिए पेयजल की उपलब्धता हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, तहसीलदार विजयराघवगढ़ मनीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।