निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत तालाबों में चला सफाई अभियान, माधव नगर सहित बड़वारा में हुआ आयोजन

निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तहत तालाबों में चला सफाई अभियान, माधव नगर सहित बड़वारा में हुआ आयोजन

Oplus_131072

कटनी। संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का शुभारंभ रविवार, 23 फरवरी 2025 को परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट, आई.टी.ओ., दिल्ली पर किया गया। इसी कड़ी में कटनी संत निरकारी मिशन द्वारा  माधव नगर में ख़ैबर लाइन तालाब एवं मुक्ति धाम तालाब एवं बड़वारा तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नगर निगम कमिश्नर नीलेश दुबे कटनी, संयोजक राजकुमार हेमनानी, शिक्षक शंकर भाषाणी एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके।

संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

💥शॉकिंग न्यूज़?💥 नाज़िम खान के घर आगजनी के तार जुड़े खदान की शिकायत से ?, तो क्या खदान के संबंध में नियत सुनवाई पर जाने से रोकने के लिए कराया गया जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, षड्यंत्रकारियों के प्रयास हुए विफल, टूट गया खदान पाने का सपना, पढ़े खास खबर