नगर निगम के सभी वार्डों में लगाए जाएं आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने पत्र लिखकर रखी मांग

नगर निगम के सभी वार्डों में लगाए जाएं आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने पत्र लिखकर रखी मांग

Oplus_131072

कटनी। नगर निगम कटनी के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट द्वारा कलेक्टर कटनी एवं आयुक्त नगर निगम कटनी को पत्र लिखकर नगर निगम के सभी वार्डों में वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘‘आयुष्मान कार्ड‘‘ बनाने के लिए शिविर लगाये जाने की मांग की है ।

पत्र में उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के ‘‘आयुष्मान कार्ड’’ बनाये जाने हैं। उक्त आयु के वरिष्ठ नागरिक वृद्ध और शिथिलांग होते हैं, जिनको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑन लाईन सेंटर जाने में तकलीफ होती है और उन्हें प्रक्रिया का भी ज्ञान नहीं होता है। अभी भी नगर निगम सीमा के हजारों वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं।

पत्र में श्री मिथलेश जैन द्वारा मांग की गई है कि नगर निगम कटनी के सभी 45 वार्डों में किसी शासकीय भवन अथवा सुगम स्थान पर विशेष शिविर का आयोजन कर वार्ड में ही वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का आदेश जारी करने की कृपा करें।

नगर निगम के सभी वार्डों में लगाए जाएं आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने पत्र लिखकर रखी मांग

कटनी। नगर निगम कटनी के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट द्वारा कलेक्टर कटनी एवं आयुक्त नगर निगम कटनी को पत्र लिखकर नगर निगम के सभी वार्डों में वरिष्ठ नागरिकों हेतु ‘‘आयुष्मान कार्ड‘‘ बनाने के लिए शिविर लगाये जाने की मांग की है ।
पत्र में उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के ‘‘आयुष्मान कार्ड’’ बनाये जाने हैं। उक्त आयु के वरिष्ठ नागरिक वृद्ध और शिथिलांग होते हैं, जिनको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑन लाईन सेंटर जाने में तकलीफ होती है और उन्हें प्रक्रिया का भी ज्ञान नहीं होता है। अभी भी नगर निगम सीमा के हजारों वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं।
पत्र में श्री मिथलेश जैन द्वारा मांग की गई है कि नगर निगम कटनी के सभी 45 वार्डों में किसी शासकीय भवन अथवा सुगम स्थान पर विशेष शिविर का आयोजन कर वार्ड में ही वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का आदेश जारी करने की कृपा करें।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित