पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से उनके निवास पर बस आपरेटर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ने की मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
कटनी। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र ने आज गढ़ाकोटा स्थित निज निवास पर मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व मंत्री एवं रहली विधानसभा क्षेत्र के जननायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित गोपाल भार्गव से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री मिश्र ने बस ऑपरेटरों की विभिन्न समस्याओं के अलावा संगठनात्मक विषयों पर पूर्व मंत्री श्री भार्गव से चर्चा की।
इसके साथ ही भाजपा के युवा नेता अभिषेक (दीपू) भार्गव से भी बस आपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मिश्र ने आत्मीय भेंट कर संगठनात्मक व सामाजिक विषयों पर चर्चा की।