रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, मारापीटा बंधक बनाया, शिकायत मिलते ही एक्शन में आई एनकेजे पुलिस, एक बदमाश को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी

रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, मारापीटा बंधक बनाया, शिकायत मिलते ही एक्शन में आई एनकेजे पुलिस, एक बदमाश को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय गुंडा बदमाशों एवं आवारा तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आज एनकेजे पुलिस ने रास्ता रोककर रंगदारी वसूल करने वाले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसे सबक सिखाया।
एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे आदतन अपराधियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे 8 नवंबर को सुरेन्द्र पटेल निवासी झलवारा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के दो आदतन अपराधी रास्ता रोककर दारु पीने के लिए पैसा मांग रहे थे। रुपए न देने पर मारपीट करने लगे और बंधक बनाकर रखा। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान मे लेकर आदतन अपराधी आरोपी राहुल पटेल को घेरा बंदी कर ग्राम कटंगीकला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया है। मामले मे एक आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर लगाये गये है। तलाश जारी है। कार्रवाई में उनि. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि केवल उइके, प्र.आर. शैलेष दमौहिया की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post