घर के पीछे गड्ढे में छिपा रखा था शराब का जखीरा, बिलहरी पुलिस ने मारी रेड, भारी मात्रा में अवैध शराब सहित पकड़ा गया बदमाश

कटनी। बिलहरी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए शराब के ठिकाने पर रेट मारी और रंगे हाथों एक बदमाश को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपने घर के पीछे गड्ढे में शराब छुपा कर रखी हुई थी।
जानकारी देते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बिलहरी पुलिस ने 12 मई के इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को परोहा पिपरिया स्लीमनाबाद मेन रोड में अपने खेत में बने घर के पीछे गड्ढा में अत्यधिक मात्रा मे अवैध देशी शराब कार्टून के डिब्बे में रखे बिक्री करने की फिराक में पकड़ा। कार्रवाई के दौरान विजय नारायण लखेरा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ा गया विजय नारायण लखेरा पिता स्वर्गीय मुरली मनोहर लखेरा उम्र 58 साल निवासी परोहा पिपरिया चौकी बिलहरी थाना कुठला का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि खेत में बने गड्ढे में 14 पेटी (कार्टून) देसी शराब बोरियों से ढक कर रखा था। पुलिस ने उक्त ठिकाने से 700 पाव 126 लीटर शराब जिसकी कीमत 77000 हजार रुपए है जप्त कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, आरक्षक विकास कुमार, लव उपाध्याय, सौरभ जैन सैनिक, धनेंद्र त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।