बिलहरी पुलिस ने 1 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

बिलहरी पुलिस ने 1 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को लंबे समय से फरार आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चिसीया, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने पिछले 1 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम बिलहरी में दबिश दी और स्थायी वारंटी पंकज चौधरी पिता स्वर्गीय कमलेश चौधरी उम्र 26 साल निवासी बिलहरी थाना कुठला जिला कटनी को घेराबंदी कर पकडा। स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्र.आ. भरत विश्वकर्मा, प्र.आ. व्यास प्रसाद गुप्ता, आ. सौरभ जैन, आ. संदीप भलावी की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post