बाइक सवार युवकों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत दो घायल, कुठला के खडौला नदी के पास हुआ हादसा
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खडौला नदी के पास रविवार शाम लगभग 4 बजे पिकअप ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला। हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल भिजवाते हुए पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि बाइक सवार युवकों को टक्कर मारते हुए पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया था, हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम घघरी कला निवासी 32 वर्षीय उदय भान सिंह पिता सोहन सिंह बाइक में पेट्रोल भरवाने घर से ग्राम चनहटी के पास स्थित पेट्रोल पंप गया था। पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह घर वापस लौट रहा था इसी दौरान खड़ौला नदी के पास पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारते हुए पिकअप क्रमांक एमपी 21 जेड डी 5746 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उदय भान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि खड़ौला निवासी 22 वर्षीय आनंद चौधरी एवं खड़ौला निवासी 48 वर्षीय रामस्वरूप चौधरी घायल हो गए। पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पिकअप को जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।








