महापौर की मौजूदगी में हुआ वीर सावरकर वार्ड में सड़क मरम्मत कार्य का भूमिपूजन,।14.38 लाख से होगा सुधार

महापौर की मौजूदगी में हुआ वीर सावरकर वार्ड में सड़क मरम्मत कार्य का भूमिपूजन,।14.38 लाख से होगा सुधार

कटनी। नगर निगम द्वारा विकास कार्यों को गति देने और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के क्रम में वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 12 में बुधवार को एक महत्वपूर्ण और प्रतीकात्मक कदम उठाया गया। लंबे समय से सड़क जर्जर होने और आवागमन की समस्याओं से जूझ रहे वार्डवासियों की मांग पर ध्यान देते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और क्षेत्रीय पार्षद राजेश भास्कर की सक्रिय पहल से लगभग 14 लाख 38 हजार रुपये की लागत से सड़क मरम्मत कार्य का विधिवत भूमिपूजन वार्ड की वरिष्ठ नागरिक सत्यवती तिवारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर निगम द्वारा नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध है। यह सड़क मरम्मत कार्य न केवल वार्डवासियों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन की सक्रियता और नागरिक सुविधाओं के विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, जयनारायण निषाद, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमायुक्त मौजूदगी रही। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राजेश भास्कर ने कहा कि वीर सावरकर वार्ड में यह सड़क मरम्मत कार्य विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हम लगातार जनता की सुविधा और वार्ड के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री भास्कर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में अन्य विकास परियोजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाएगा, जिससे वार्डवासियों को वास्तविक और स्थायी लाभ प्राप्त हो सके।
संतोषी माता के दर्शन कर नगर विकास की, की कामना
भूमिपूजन के दौरान महापौर ने वार्ड में स्थित संतोषी माता मंदिर में पहुँचकर माता के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने माता से नगरवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और विकास की कामना की। महापौर ने कहा कि माता के आशीर्वाद से ही सभी विकास कार्य सफल होंगे और यह वार्डवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगे। इस दौरान उपस्थित जनों ने भी माता के समक्ष अपनी प्रार्थनाएँ अर्पित कीं और सामूहिक रूप से नगर की शांति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर संतोष तिवारी, संजय पांडे, संजेश गुप्ता, आलोक द्विवेदी, जीतेन्द्र वर्मा, दर्शन गुप्ता, मोंटी जायसवाल, नकुल निषाद, श्याम निषाद, रामदत्त तिवारी, मनोज तिवारी, राकेश साहू, दिनेश गुप्ता, कार्तिकेय धावडेकर, संतराम गुप्ता, राखी सोनी, अभिन्न अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post