जागरूक रहें बने राह वीर, यातायात पुलिस ने बस स्टैंड में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा राह -वीर योजना के व्यापक प्रचार हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय द्वारा आज बस स्टैंड कटनी में राह वीर योजना के सफल क्रियान्वयन एवं आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बस स्टैंड में बस ड्राइवर, यात्रियों एवं बस स्टैंड के आसपास रहने वाले दुकानदारों को राह वीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित विशेष अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग करने एवं हेलमेट के महत्व को बताया गया इसके साथ ही यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात थाना प्रभारी श्री पांडे के द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।








