बड़वारा पुलिस ने झरेला प्लांट में आयोजित किया यातायात जागरुकता कार्यक्रम
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासकीय एवं प्रायवेट संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग, शराब के नशे में वाहन न चलाने, बिना नंबर प्लेट के वाहन न चलाने के संबंध में जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी बड़वारा को प्रायवेट संस्थाओं में जाकर कर्मचारियों को यातायात के नियमों का सुचारु रुप से पालन कराने हेतु, कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा अंतर्गत झरेला व्हाईट पुट्टी प्लांट में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के थाना प्रभारी उनि केके पटेल द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के तहत व्हाईट पुट्टी प्लांट झरेला में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को एकत्रित कर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने हेतु समझाईस दी गई। एवं प्लांट में पदस्थ जिम्मेदार उच्च पदाधिकारियों को प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा दो पहिया वाहन से डियुटी आते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर “NO HELMET-NO ATTEDNDANCE” का नियम लागू करने हेतु निर्देशित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी उनि केके पटेल एवं आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी तथा प्लांट के उच्च पदाधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय (Vice Presidence), सुदीप पाल (Seftey Officer) एवं करीब 100-150 कर्मचारी उपस्थित रहे।








