बड़वारा पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब, परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक, बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया।
जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को एक पिता ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी 16 वर्षीय बेटी बिना बताये कहीं चली गयी है। शंका जाहिर करते हुए उसने कहा की उसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज 10 अक्टूबर को अपहृता बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, उनि प्रदीप जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, प्रआर वंरिन्द्र कुमार, महिला आर मसरी चौहान, बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।
