ऑटो में सवार महिला की चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार, झपट्टा मार कर भाग खड़े हुए थे बदमाश

Oplus_16908288

ऑटो में सवार महिला की चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार, झपट्टा मार कर भाग खड़े हुए थे बदमाश

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक प्रभा नामदेव पति चंद्रभान नामदेव उम्र 42 साल निवासी ग्राम मुड़गुड़ी चौकी अमरपुर थाना इंदवार जिला उमरिया ने 01 नवंबर 2025 को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपनी बेटी के साथ नामदेव जयंती के उत्सव में दोपहर 12 बरही गई थी। उत्सव खत्म होने पर बरही मैहर रोड पर नितेश किराना स्टोर से सामान लेकर शाम 4:30 बजे अपनी बेटी के साथ अपने गांव के लाला बर्मन की ऑटो में घर जाने के लिए बैठी थी। लाला ऑटो वाले ने जैसे ही ऑटो को बढ़ाया उसी समय दो लड़के ऑटो के साथ दौड़े व एक लड़के ने गले में पहने हुए सोने के पांचाली लॉकेट को अपने दाहिने हाथ से झपट लिया। पांचाली की माला टूट गई उसमें लगी पांचाली के पांच लॉकेट झपट्टा मारने वाला लड़का ले गया। जब महिला चिल्लाई तो ऑटो रुका, दोनों लड़के दौड़ लगा दिए व मेरी बेटी दोनों लोग झपटा मारने वाले लड़कों को पकड़ने के लिए दौड़ी तो दोनों बाउंड्री कूद कर भाग गए। झपट्टा मारने वाले लड़के दुबले पतले 20 – 22 साल उम्र के थे घटना के आसपास के लोगों ने बताया कि झपट्टा मारने वाले लड़के का नाम आकाश चौधरी है। रिपोर्ट पर थाना बरही में अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपी आकाश चौधरी पिता मुकेश चौधरी उम्र 23 साल निवासी चौधरी मोहल्ला बरही, कोमल चौधरी पिता मिंता चौधरी उम्र 22 साल निवासी चौधरी मोहल्ला बरही को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की व चोरी गया मशरूका 3 लॉकेट आकाश चौधरी से व 2 लॉकेट कोमल चौधरी से पांचों की कीमती लगभग 50000 रुपए की बरामद किए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक दिनेश गौतम, सहायक उप निरीक्षक राजेश कोरी की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post