बाकल पुलिस ने मनचले को सिखाया सबक, युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में थाना बाकल प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक ने थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवती पर टिप्पणी कर परेशान करने एवं लोक शान्ति भंग करने पर मनचले को सबक सिखाते हुए उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश लोधी निवासी धवाडी(खम्हरिया) एक युवती को छेड़छाड़ करते हुए परेशान कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर एसडीएम बहोरीबंद के समक्ष पेश करने पर एसडीएम द्वारा जयप्रकाश लोधी निवासी धवाडी(खम्हरिया) को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक, प्रआर अवधेश मिश्रा, समस्त थाना स्टाफ बाकल की विशेष भूमिका रही।








