बाकल पुलिस ने एक गांजा बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार, थैले में गांजा लेकर जा रही थी महिला

बाकल पुलिस ने एक गांजा बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार, थैले में गांजा लेकर जा रही थी महिला

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बाकल पुलिस ने गांजा तस्कर एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बाकल पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नहर की पुलिया के पास ग्राम मसंधा मे एक महिला को हाथ मे हरे रंग का थैला लिए हुए पकड़ा। महिला पुलिस को देखकर घबरा गई तथा हाथ मे लिए हरे रंग के थैले को छुपाने लगी। महिला के पास मिले हरे रंग के थैले मे रखी सामाग्री के संबंध मे पूछा गया तो पहले तो वह अनाकानी करने लगी, फिर स्वविवेक से पूछताछ पर मादक पदार्थ गांजा का होना बताई। मादक पदार्थ की तौल करने पर 825 ग्राम कीमती करीबन 9000/- रूपये का होना पाया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का जुर्म जमानती होने से आरोपियो को मौके पर धारा 35(3) बीएनएसएस का तामिल कर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रआर शिव सिंह, प्रआर अवधेश मिश्रा, आर. कमलकान्त यादव, आर. बुद्धू कुमार की विशेष भूमिका रही।

Recent Post

मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व 2.0 अन्तर्गत नवीन आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को, स्थानीय कार्यक्रम मेयर इन काउंसिल सभागार में होगा आयोजित