बहोरीबंद थाना प्रभारी ने बच्चों को दी गुड टच बैड टच की जानकारी, बोले थाना प्रभारी कोई आपके साथ गलत करें तो तत्काल इसकी शिकायत करें, शोर मचाए, विरोध करें
कटनी। मुख्यमंत्री की मंशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा 1 से 30 नवंबर तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा हैं। जिसमे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति. पु. अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया द्वारा पाठशाला इंग्लिश मीडियम स्कूल बहोरीबंद मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने विद्यार्थियों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी एवं सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। साथ ही बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में उन्हें बताया। बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 एंव नजदीकी पुलिस थाना पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी गई। साथ ही थाना प्रभारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा कि जब भी आपके साथ कोई किसी भी प्रकार की घटना के लिए दुस्साहस करता है तो तत्काल विरोध करें। यदि रास्ते मे, बाजार मे वाहन मैं कोई छेड़छाड़ करता है तो तत्काल शोर मचाये, आसपास के लोगो को बताये।घटना को दबाए नही ताकि समय रहते उनके नापाक हौसलों को पस्त किया जा सके और उन्हे सालाखो के पीछे भेजा जा सके। इस दौरान स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।








