बहोरीबंद पुलिस ने ग्राम सिंदूरसी में लगाई चौपाल, ग्रामीणों को यातायात नियमों सहित कानून की दी गई जानकारी, बैंकों में देखी सुरक्षा

बहोरीबंद पुलिस ने ग्राम सिंदूरसी में लगाई चौपाल, ग्रामीणों को यातायात नियमों सहित कानून की दी गई जानकारी, बैंकों में देखी सुरक्षा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्कर्मा के निर्देशन व अति. पु.अ. डा. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे बहोरीबंद पुलिस ने ग्राम सिंदूरसी में आज चौपाल लगाई। इसके साथ ही बहोरीबंद पुलिस ने क्षेत्र में मौजूद बैंकों, एटीएम की जांच करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
आज लगाई गई चौपाल में लगभग 100 लोग एकत्रित थे। जन सहभागिता का परिचय देते हुए स्थानीय लोग चौपाल में पहुंचे। थाना प्रभारी अखलेश दहिया ने इस दौरान सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो एवं सडक सुरक्षा से संबंधित हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने की ग्रामीण जनों से अपीलकी। उन्होंने ग्रामीणों से निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखने तथा नशे की अवस्था मे वाहन न चलाने, दुर्घटना की स्थिति मे घायलो की सहायता करने का भी आग्रह किया। ग्राम वासियों को समझाइस देते हुए थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि आपकी सतर्कता किसी की जिंदगी बचा सकती है। सुरक्षित चले सुरक्षित पहुचे एवं साइबर संबंधित अपराधों से बचने का उपाय तथा महिला एवं बच्चियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचने का उपाय उन्हें बताया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जिस्म शांति केंद्र🌟 पुलिस से क्लीन चिट मिलते ही स्पा रूपी जिस्म शांति केंद्रों में बढ़ी लुट खसोट, अब काहे का डर जब सैयां भए कोतवाल, बेकौफ संचालित होने लगे ऑल इस वेल केंद्र, जिम्मेदारों की चुप्पी बयां कर रही दास्तां…