दिवाली पर छाहौर घुमाने वाले के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो को बहोरीबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी। विगत 21 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम हथियागढ मे दिवाली के समय गाव के ही कमलेश चौधरी को छाहौर घूमने से मना करते हुए उसे अपमानित करते हुए कुछ लोगों ने पीट दिया, इस मामले में बहोरीबंद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए बहोरीबंद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की दिवाली पर्व पर कमलेश लाठी में छाहौर बांधकर घुमाने का काम करता है। जिसे गाव के पुष्पेन्द्र ठाकुर, राहुल ठाकुर, गोला उर्फ ज्ञानी विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, टट्टू ठाकुर उर्फ बृजभान सिह ने विवाद करते हुये छाहौर घुमाने से मना करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर उसके साथ मारपीट की। कमलेश चौधरी की रिपोर्ट पर बहोरीबंद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएसएस 3(2) va 3(1) द, 3(1) ध एससी /एसटीएक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा एव अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व स्लीमनाबाद एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व्दारा मामले की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस टीम के साथ मामले के आरोपियो पुष्पेन्द्र ठाकुर पिता मंगल सिह ठाकुर ( राजपूत) उम्र 28 वर्ष, राहुल ठाकुर उर्फ देवेन्द्र सिह ठाकुर पिता बृजभान सिह ठाकुर (राजपूत) उम्र 52 वर्ष, टट्टू उर्फ बृजभान सिह पिता लल्ला सिह ठाकुर ( राजपूत) उम्र 58 वर्ष एवं गोला उर्फ ज्ञानी विश्वकर्मा पिता सुखचैन विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी हथियागढ बहोरीबंद, सचिन पिता कृष्ण कुमार विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष सभी निवासी हथियागढ को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। जुर्म करना स्वीकार करने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया जहां से उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया। कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि. धनजंय पाण्डेय, सउनि. अनुराग पाठक, प्र.आर. भोलाराम गुप्ता, आर. कोमल सिह, अतुल श्रीवास्तव, दीपक सिह, बृजेश सिह की सराहयनीय भूमिका रही।
