जानलेवा हमला करने वाली एक महिला सहित 3 आरोपियों को बदवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_16908288

जानलेवा हमला करने वाली एक महिला सहित 3 आरोपियों को बदवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा गंभीर अपराधों हत्या एवं हत्या के प्रयास के अपराधियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उषा राय के मार्गदर्शन में जानलेवा हमला करने वाले एक महिला आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में बदवारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया की विगत 28 जुलाई 2025 को ग्राम नन्हवारा सेझा निवासी 45 वर्षित अमृत कोल पिता मोतीलाल कोल ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा की आरोपीगण छोटा कोल, अंशुल कोल, गनी कोल, लाला बाई कोल सभी निवासी नन्हवारा सेझा द्वारा लाठी डण्डा एवं लोहे की रॉड से उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत के आधार पर उक्त आरोपीगणों के विरुदध धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। मामले के उक्त आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। गत 3 नवंबर 2025 को छोटा उर्फ अविनाश कोल पिता लालाराम कोल उम्र 31 साल, अंशुल कोल पिता लालाराम को उम्र 24 साल, लाला बाई कोल पति लालाराम कोल उम्र 55 साल सभी निवासी ग्राम नन्हवारा सेझा थाना बड़वारा जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आरक्षक अमित सिंह (सायबर सेल), आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक बृजलाल प्रजापति एवं आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी, ग्राम रक्षा समिति सदस्य कमलेश निषाद की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post