जागरूकता भी और सख्ती भी, पुलिस में मुख्यालय के निर्देश पर यातायात विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान, स्कूल में बच्चों को किया जागरूक तो सड़क पर लापरवाहों के काटे चालान
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान संचालित कर करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट, बिना फिटनेस, बिना HSRP नंबर प्लेट एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं कार्यवाही के साथ साथ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश मुख्यालय के द्वारा दिए गए हैं।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में आज अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस के द्वारा डीपीएस स्कूल कटनी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, राह- वीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 21900 रुपए जुर्माना किया गया।








