माई धाम कॉलोनी अमकुही रोड में विराजी मां जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा

माई धाम कॉलोनी अमकुही रोड में विराजी मां जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा

 

 

कटनी। शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर माई धाम कॉलोनी अमकुही रोड में मां जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। मां जगत जननी की प्रतिमा की स्थापना फ्रैंक फ्रेश न्यूज़ परिवार के द्वारा की गई है। नवरात्रि के पावन अवसर को देखते हुए यहां पर प्रतिदिन विशेष पूजन के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। नवरात्रि के अंतिम दिन यहां पर विशेष पूजन के उपरांत कन्या भोज और भंडारे का भी आयोजन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से माता के आकर्षक रूप के दर्शन प्राप्त करने एवं भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

माई धाम कॉलोनी अमकुही रोड में विराजी मां जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा

कटनी। शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर माई धाम कॉलोनी अमकुही रोड में मां जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। मां जगत जननी की प्रतिमा की स्थापना फ्रैंक फ्रेश न्यूज़ परिवार के द्वारा की गई है। नवरात्रि के पावन अवसर को देखते हुए यहां पर प्रतिदिन विशेष पूजन के साथ धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। नवरात्रि के अंतिम दिन यहां पर विशेष पूजन के उपरांत कन्या भोज और भंडारे का भी आयोजन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से माता के आकर्षक रूप के दर्शन प्राप्त करने एवं भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली