अस्मिता एथलेटिक्स लीग 2025 कटनी में सफलता के साथ सम्पन्न

अस्मिता एथलेटिक्स लीग 2025 कटनी में सफलता के साथ सम्पन्न

कटनी।।ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्री स्टेडियम कटनी में ज़िला स्तरीय अस्मिता गर्ल्स एथलेटिक्स लीग 2025 का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से बालिकाओं के लिए under‑14 और under‑16 आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से बेटियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, साहस, शारीरिक फिटनेस और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करना है, साथ ही युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें आगे प्रशिक्षण एवं खेल के अवसर प्रदान करना था।
अस्मिता लीग, जिसे एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, खेल विकास प्राधिकरण के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया के तहत भारत के 300 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन AFI, SAI एवं भारत सरकार के खेल मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनेट एफ. बिस्वास क्लस्टर सीएसआर हेड अदाणी फ़ाउंडेशन कैमोर एवं अमेठा सीमेंट वर्क्स, राजेश कुमार पांडे स्पोर्ट्स ऑफिसर ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्री कटनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी फारूख अंसारी एवं मृणाल बैनर्जी उपस्थित रहे।
सभी विजेता बालिकाओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो कटनी जिले में बालिकाओं के खेल विकास की बढ़ती लोकप्रियता और सफलता का प्रमाण है। इस अवसर पर कटनी जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं सचिव वीरेंद्र सिंह ने भी उद्बोधन दिया और बालिकाओं के सर्वांगीण खेल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम की सफलता में जिला अस्पताल की टीम का भी विशेष योगदान रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम ने पूरे आयोजन के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा की निगरानी की, जिससे प्रतियोगिता सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न हो सकी।
आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तकनीकि अधिकारी फ़ारुक अंसारी, मृणाल बनर्जी, देवी सिंह ठाकुर, सतीश डबरे, विनोद बिलई, संदीप मोर्य, प्रभु बेरागी, अशोक राव,उमा चढ़ार, रेखा पटेल, सुदर्शना मैडम, श्रद्धा पांडे, जितेश विश्वकर्मा, वंदना डेविड, आयुषी चौहान, कुमकुम गौतम, सागर मांझी, शिवांश तिवारी, आकाश मांझी, सुमित कुमार, नारायण दत्त द्विवेदी, अक्षत नागवानी, के. अशोक, अर्जुन कुशवाहा, सलमान अहमद का सराहनीय सहयोग रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post