इनकम टैक्स कार्यालय में अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही निगम का फायर अमला रवाना, त्वरित राहत एवं बचाव कार्य से आग पर पाया गया काबू
कटनी। बुधवार देर शाम लगभग 7:05 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से इनकम टैक्स कार्यकाल में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही नगर निगम का फायर अमला, फायर वाहन के साथ तुरंत हरकत में आया।
सूचना प्राप्त होते ही फायर टीम निर्धारित समय पर घटना स्थल कार्यालय कलेक्ट्रेट के सामने इनकम टैक्स कार्यालय पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सहायक फायर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि फायर कर्मचारियों ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आग पर काबू पा लिया है। टीम द्वारा समय रहते की गई कार्रवाई से हादसे की व्यापकता पर रोक लगाने में सफलता मिल सकी है। निगम प्रशासन ने बताया कि फायर ब्रिगेड दल सदैव अलर्ट मोड पर कार्यरत है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहता है।








