मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी हरीश चौधरी का आगमन कल
कटनी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी हरीश चौधरी का कल कटनी आगमन होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी यहां एसआईआर से संबंधी मुद्दों पर पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए बीएलओ से मतदान केन्द्रों पर विस्तार से जानकारी लेते हुए पार्टी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चौधरी के कटनी आगमन की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी कटनी आंएगे। वे यहां स्थानीय विश्राम गृह में ठहरने के बाद जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए जिले भर के मतदान केन्द्रों के बीएलओ से एसआईआर के संबंध में चर्चा कर मतदान केन्द्र की जानकारी लेंगे। इसके उपरांत वे यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पार्टी की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह ने पार्टी के सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ व जिम्मेदार पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की है।








