जिले मे उत्साह से मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

जिले मे उत्साह से मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

Oplus_131072

कटनी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जिला कटनी द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार 7 दिसंबर 2024 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव  द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सेवारत एवं पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि वीर सैनिकों के देश-प्रेम एवं सर्वाेच्च बलिदान के स्मरण में हम प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते है। इस दौरान जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं परिवारों की सहायता के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि का प्रतिपादन किया जाता है। झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि से सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इस प्रकार सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ अंशदान देकर हम सभी उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए देश की सशस्त्र सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने मे सहयोग दें सकते है।

जिले मे उत्साह से मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

कटनी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जिला कटनी द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार 7 दिसंबर 2024 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को प्रतीक ध्वज लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सेवारत एवं पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त कर्नल डॉ शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि वीर सैनिकों के देश-प्रेम एवं सर्वाेच्च बलिदान के स्मरण में हम प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाते है। इस दौरान जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं परिवारों की सहायता के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि का प्रतिपादन किया जाता है। झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि से सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इस प्रकार सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ अंशदान देकर हम सभी उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए देश की सशस्त्र सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने मे सहयोग दें सकते है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित