कटनी सहित प्रदेश युवा कांग्रेस में अंशु मिश्रा और उनके साथियों का दबदबा बरक़रार, कटनी जिले से प्रथम निर्वाचित प्रदेश सचिव नियुक्त हुए अंशु मिश्रा

कटनी सहित प्रदेश युवा कांग्रेस में अंशु मिश्रा और उनके साथियों का दबदबा बरक़रार, कटनी जिले से प्रथम निर्वाचित प्रदेश सचिव नियुक्त हुए अंशु मिश्रा

कटनी। युवक कांग्रेस के चुनाव में अंशु मिश्रा एवं उनकी टीम ने शानदार सफलता हासिल करते हुए न केवल कटनी बल्कि प्रदेश स्तर पर अपना दबदबा साबित किया। युवक कांग्रेस के पहले निर्वाचित प्रदेश सचिव बनने का गौरव अंशु मिश्रा को हासिल हुआ। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को लंबे अंतराल से पराजित करते हुए प्रदेश स्तर पर अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।
इतना ही नहीं अंशु मिश्रा की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना दबदबा साबित किया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के समय से अंशु के करीबी साथी मोहम्मद इसराइल कटनी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनें है। साथ ही अंशु की टीम के सचिन गर्ग मूडवारा, दीपक यादव बहोरीबंध, शुभम् साहू विजयराघवगढ़ एवं शैलेश जयसवाल बड़वारा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उक्त सभी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को लंबे अंतराल से हराया है। अंशु मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने से जिले के समस्त युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ऑनलाइन सट्टे का गढ़🌟 कटनी में बैठ कर सतना, मैहर रीवा में संचालित करता है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मुक्कु ने ऐसी चलाई चकरी की बन बैठा करोड़ों का आसामी, कभी दुकानों में काम करने वाला अब है बड़ा कारोबारी…

🌟हद है भाई🌟 बिना किसी वैध स्वीकृति के बीच बजार तन गई तीन मंजिला दुकान, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से कई बार हुई शिकायत, रुकने के बजाय दोगुनी तेजी से हुआ काम, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, सिल्वर टॉकीज रोड महावीर मिष्ठान का मामला…