बैंक में पेंशन का इंतज़ार करते-करते थमी बुजुर्ग की सांसें, बैंक की कुर्सी पर बैठे-बैठे हुई मौत

बैंक में पेंशन का इंतज़ार करते-करते थमी बुजुर्ग की सांसें, बैंक की कुर्सी पर बैठे-बैठे हुई मौत

​कटनी। शहर की मुख्य शाखा, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उस समय हड़कंप मच गया जब पेंशन लेने आए एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की बैंक के अंदर ही मौत हो गई। 68 वर्षीय दुर्गा प्रसाद बर्मन बुधवार को अपनी मासिक पेंशन लेने बैंक पहुंचे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
​जानकारी के मुताबिक, दुर्गा प्रसाद बर्मन कलेक्टर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। बैंक पहुँचने के बाद उन्होंने पेंशन से संबंधित ज़रूरी फॉर्म भरा। दस्तावेज़ काउंटर पर जमा किए, ​काम पूरा होने के बाद वे बैंक परिसर में रखी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए। कुछ समय बाद जब आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें काफी देर तक स्थिर देखा, तो उन्हें हिलाया-डुलाया। शरीर में कोई हलचल न होने और कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर बैंक में अफरा-तफरी मच गई।
​घटना की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।​पुलिस ने इस मामले में ‘पंचनामा’ तैयार कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती तौर पर इसे प्राकृतिक मृत्यु माना जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post