भारत-पाकिस्तान युद्ध के तनावपूर्ण माहौल के बीच एसपी ने लिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा का जायजा, सुरक्षा में मुस्तैदी बरतने दिए निर्देश

भारत-पाकिस्तान युद्ध के तनावपूर्ण माहौल के बीच एसपी ने लिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा का जायजा, सुरक्षा में मुस्तैदी बरतने दिए निर्देश

Oplus_131072

कटनी। पाकिस्तान द्वारा कायराना आतंकवादी हमला कराए जाने के बाद उपजे तनावपूर्ण माहौल और युद्ध के बीच कटनी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फैक्ट्री में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों से चर्चा करते हुए एसपी श्रीरंजन ने विशेष सतर्कता बनाए रखते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि कटनी में मौजूद ऑर्डनेंस फैक्ट्री भारतीय सेवा के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ-साथ सेना भी विशेष निगाह रखती है। वर्तमान में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मुस्तैद रखना और कड़ा पहरा लगाए जाने के कहा। फैक्ट्री के अंदर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अलावा फैक्ट्री की निगरानी पुलिस के द्वारा भी की जाएगी। भ्रमण के दौरान एसपी श्रीरंजन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟वर्दी वाले की दबंगई🌟 वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की करतूत बताना पड़ा युवक को भारी, झूठे मामले में फंसा देने की पुलिस कर्मी ने दी धमकी, पीड़ित युवक ने की लिखित शिकायत, पढ़े क्या है पूरा मामला