अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का मनाया गया 167 वां बलिदान दिवस

रीठी, कटनी। भारतीय स्वाधीनता संग्राम में 1857 की क्रांति की प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के 167 में बलिदान दिवस के उपलक्ष में पूरे भारत देश के लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि देते हुए माल्यार्पण कर याद किया। इसी तारतम्य में कटनी जिले के बहोरीबंद मोहाई स्थित वीरांगना की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों एवं क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ किया गया। अवंती बाई तिराहा पर स्थापित वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुनः वाहन रैली बड़गांव, मुंहास होते हुए रीठी स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 63 गांव समिति द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में शामिल हुई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम 63 गांव समिति अध्यक्ष रमेश पटेल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुपमा सिंह लोधी पूर्व केंद्रीय भंडारण निगम अध्यक्ष भारत सरकार के द्वारा वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने महिलाओं को उनके शौर्य पराक्रम से सीख लेते हुए आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राकेश सिंह लोधी लक्ष्य प्रदेशाध्यक्ष वीरांगना को नमन करते हुए अपने हक अधिकारों की बात कही। डॉ नारायण पटेल, युवा लोधी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एड. ध्रुव सिंह लोधी, रामहेत पूर्व अध्यक्ष बृजलाल लोधी, संध्या पटेल, मीरा बाई पूर्व जनपद अध्यक्ष रीठी सहित कार्यक्रम में उपस्थिति अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम में मुहांस मंदिर पंडा सरमनलाल पटेल, उदयभान, विजय पटेल सिमड़ारी, लाल कमल बंसल जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद, रमेश, भरत पटेल सिमड़ारी, विजय पटेल तिघरा, भोलाराम, श्रीराम, सीताराम, सुरेंद्र, अमित,गजेंद्र , कृष्णकुमार सहित हजारों की संख्या में बुद्धिजीवियों ,मातृ शक्ति एवं क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन अध्यक्षीय भाषण एवं संतोष लोधी द्वारा आभार के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश पटेल द्वारा किया गया।